Khatushyam Bhajan : Mere sir par rakhdo shyam apne ye dono hath lyrics in hindi 2024 मेरे सिर पर रखदो श्याम

shubham jain
2 Min Read

Mere sir par rakhdo shyam apne ye dono hath

मेरे सर पर रख दो श्याम
अपने ये दोनों हाथ
देना हो तो दीजिए
जनम जनम का साथ ||

अंतरा

देने वाले श्याम प्रभु तो
धन और दौलत क्या मांगे
श्याम प्रभु से मांगे तो फिर
नाम और इज्जत क्या मांगे
मेरे जीवन में तू कर दे
श्याम  कृपा की बरसात
देना हो तो दीजिए
जनम जनम का साथ ||
श्याम तेरे चरणों की धूल तो
धन दौलत से महंगी है
मेरे दिल की तम्मना यही है
करूँ सेवा तेरी दिन रात
देना हो तो दीजिए
जनम जनम का साथ ||
झुलस रहे है गम की धुप में
प्यार की छैय्या कर दे तू
बिन माझी के नाव चले न
अब पतवार पकड़ ले तू
मेरा रस्ता रौशन कर दे
छायी अन्धयारी रात
देना हो तो दीजिए
जनम जनम का साथ ||
सुना है हमने शरणागत को
अपने गले लगाते हो
ऐसा हमने क्या माँगा जो
देने से घबराते हो
चाहे जैसे रख बनवारी
बस होती रहे मुलाकात
देना हो तो दीजिए
जनम जनम का साथ ||
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *