JAB SE KANHAIYA NE

जबसे कन्हैया ने, मुझे अपनाया है,

मेरे संग संग रहता, सांवरे का साया है,

जब से कन्हैया ने, मुझे अपनाया है

तर्ज – तेरे जैसा यार कहाँ

कल तक जो जिंदगी में, मेरे ख्वाब थे अधूरे,

तेरी दया से बाबा, वो हो रहे है पूरे

 तूने जब से सिर पे, हाथों को फिराया है,

जब से कन्हैया ने, मुझे अपनाया है

जीने को जी रहे थे, पर बात कुछ नहीं थी,

तेरे बिना तो माधव, औकात कुछ नहीं थी,

दुख में भी सुख का मुझे, स्वाद चखाया है,

जब से कन्हैया ने, मुझे अपनाया है

तेरे फैसले के आगे, तकदीर सिर झुकाए,

करता है सांवरा जो, कोई भी कर ना पाए,

कांटों के बगीचे में, फूलों को खिलाया है,

जब से कन्हैया ने, मुझे अपनाया है

Singer – Reshmi Sharma